कोविंद को जद (यू) के समर्थन का भाजपा ने किया स्वागत

रामनाथ कोविंदनई दिल्ली| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता दल (युनाइटेड) द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के समर्थन का बुधवार को स्वागत किया और अन्य पार्टियों से भी उनका समर्थन करने की अपील की।

यह भी पढ़ें :-रूस ‘मेक इन इंडिया’ में बड़ी भूमिका निभा सकता है : जेटली

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, “जद (यू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा रामनाथ कोविंद के समर्थन की घोषणा का मैं स्वागत करता हूं, जिन्हें विपक्षी पार्टियों के साथ विचार-विमर्श के बाद राजग की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है।”

उन्होंने कहा कि जद (यू) का कोविंद को समर्थन गैर राजद पार्टियों के बीच उनकी स्वीकार्यता को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें :-भारत के ‘डोनाल्ड ट्रंप’ हैं रामनाथ कोविंद, की थी मुस्लिमों और ईसाईयों पर ‘बैन’ की वकालत

उन्होंने बयान में कहा, “विपक्षी पार्टियों से परामर्श करने की यही मंशा थी। मैं नीतीश कुमार का उनकी पार्टी के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अन्य पार्टियों से भी कोविंद को समर्थन देने की अपील करता हूं।”

LIVE TV