राज्य मंत्री डॉ. प्रीति वर्मा ने थामा दिव्यांग महिलाओं का हाथ, समस्याओं का किया तत्काल निदान

REPORT:-ARVIND/HARDOI

योगी सरकार की दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री प्रीति वर्मा आज संगठन के मण्डल गांव प्रवास  कार्यक्रम के तहत हरदोई के टोडरपुर विकासखंड के सूरजीपुर गांव में पहुंची.

दो विकलांगों के बीच आपको बताते चलें कि डॉ प्रीति वर्मा बिना किसी लाव लश्कर व बिना किसी तामझाम के 2 विकलांग महिलाओं के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी होने पर उनके बीच पहुंच गई.

राज्यमंत्री प्रीति वर्मा

इस दौरान उन महिलाओं को शौचालय के रूप में छह छह हजार रुपए की पहली किस्त के रूप में चेक देकर व उनके आवास व शौचालय की धनराशि तत्काल प्रभाव से जिला अधिकारी को दिलवाने के निर्देश दिए।

खुदाई में बिलग्राम में निकला खजाना, मौके पर पहुँचकर पुलिस ने किया जब्त

वही बाल श्रमिक के  विषय पर पूछे गये सवाल पर  डॉ प्रीति वर्मा ने बताया कि जिले  व प्रदेश स्तर से लेकर सरकार बच्चों के लिए कई प्रकार  की योजनाएं चला रही है कि किसी प्रकार से बच्चों से बाल मजदूरी ना कराई जा सके अगर कोई परिवार अपने बच्चे को पालने में असमर्थ है।और किसी कारण में उसे बाल मजदूरी करनी पड़ रही है।

LIVE TV