पंजाब ने शुरू की व्यापारी सेहत बीमा योजना

health-insurance-plan_57218cb246ce3एजेंसी/ हाल ही में पंजाब सरकार के द्वारा भगत पूर्ण सिंह सेहत बीमा योजना के अंतर्गत एक नई शुरुआत की गई है. बता दे कि इस योजना के अंतर्गत व्यापारी सेहत बीमा योजना को शुरू किया जा रहा है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यहाँ जिले के करीब 12841 व्यापारियों को लाभ पहुँचाया जाना है. इसके अलावा यह बात भी सुनने को मिल रही है कि राज्य के रामपुरा से जिला स्तरीय समागम के अंतर्गत इस योजना का शुभारम्भ किया जाना है.

यह भी बताया जा रहा है कि इस योजना में जिले को 9 जोन अलग-अलग जोन में बाँटने का काम किया गया है. जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया है कि जिन व्यापारियों की टर्नओवर (सालाना तौर पर) 1 करोड़ रुपए तक देखने को मिल रहा है, उन्हें इस योजना में 50 हजार रुपए तक का फ्री इलाज दिया जाना है.

इसके साथ ही इस योजना में पारिवार के 5 सदस्यों को भी कवर किया जाना है. योजना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए बता दे कि इसके अंतर्गत एक्सीडेंट में मौत ता अपाहिज होने पर 5 लाख रु तक का बीमा कवर दिया जाना है. इसके साथ ही आग से हुए नुकसान पर 5 लाख रुपए का बीमा कवर दिया गया है.

LIVE TV