राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि हाईकोर्ट की टिप्पणी पर टिप्पणी करना उचित नहीं

8d4a0ddd-d639-42d3-a9a9-55029f94164cरामपुरः केन्द्रीय अल्पसंख्यक एंव संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि हाईकोर्ट की टिप्पणी पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। वह राष्ट्रपति राजा नहीं होता इस सवाल के जवाब में बोल रहे थे। उन्हेांने आगे कहा कि हमारे लोकतांत्रिक देश में कोई राजा महाराजा नहीं बन सकता। देश संविधान और संविधान व्यवस्था से चलता है। देश में जो भी निर्णय लिये जाते हैं वह संविधान के दायरे में होते हैं।

राममंदिर के सवाल पर कहा कि उनके लिए यह मुददा कभी राजनीतिक नहीं बल्कि सैद्धान्तिक मुददा था है और रहेगा। भाजपा कभी राममंदिर मुददे पर चुनाव नहीं लड़ी है। राममंदिर का निर्माण बातचीत के माध्यम या फिर न्यायालय के निर्णय से होना चाहिए।

भाजपा के नवचयनित प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के विरोध के सवाल पर श्री नकवी ने शायराना अंदाज में कहा कि वह शेर हैं और उनपर लोग पत्थर फेंक रहे हैं। खेत खलिहान से संघर्षकर बीजेपी का अध्यक्ष बन जाना विरोध की वजह है और यह विपक्ष की हताशा का एहसास कराता है।

भाजपा नेता गिरीराज के बयान पर तंज करते हुए कहा कि महान चिन्तकों के अच्छे अच्छे बयान आते रहते हैं अच्छा लगे तो अपना लो अन्यथा जाने दो।

LIVE TV