राजभवन बना अय्याशी का अड्डा! यहां हर रात सजती हैं महफिलें, आती हैं दर्जनों…  

राजभवन अय्याशी का अड्डानई दिल्ली। राजभवन के कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि गवर्नर की विलासिता के कारण राजभवन अय्याशी का अड्डा बन गया है। उन्होंने इस बात की शिकायत करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने गवर्नर को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है।

राजभवन अय्याशी का अड्डा बना

पत्र में कहा गया है, ‘हमें उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री कार्रवाई करेंगे और मेघालय के मौजूदा राज्यपाल को हटाकर राजभवन की गरिमा को बहाल करेंगे। उन्होंने राजभवन की गरिमा के साथ समझौता किया है।’

पत्र की प्रति को राष्ट्रपति भवन, पीएमओ, केंद्रीय गृहमंत्रालय और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को भेजा गया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि संगमुंगनाथन ने राजभवन की गरिमा से गंभीरता से समझौता किया है और इसे युवतियों का क्लब बना दिया है।

यह एक ऐसा स्थान हो गया है जहां राज्यपाल के प्रत्यक्ष आदेश के कारण युवतियां अपनी मर्जी से आती जातीं हैं।।।रात में भी यह सिलसिला जारी रहता है।

कर्मचारियों ने दावा किया कि राज्यपाल ने रात की ड्यूटी पर दो जनसंपर्क अधिकारी, एक बावर्ची और एक नर्स को नियुक्त किया है और ये सभी महिलाएं हैं।

स्टाफ ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने अपना काम करने के लिए सिर्फ महिलाओं का चयन किया है और निजी सचिव पुरुष अधिकारी को अपने सचिवालय में भेज दिया है। राज्यपाल और राजभवन के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।

LIVE TV