रसोई का सिलेंडर लीक होने की वजह लगी आग

  • रसोई का सिलेंडर लीक होने की वजह लगी आग ,महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे की आग में जल कर मौत ,पुलिस कर रही मामले की जांच

download (90)दिल्ली/तिलक नगर
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर कृष्णा पार्क इलाके में एक 25  साल  महिला और उसके डेढ़ साल के बेटे की आग में जल कर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मिलीजांकरी के मुताबिक घर के पहली मंजिल पर स्थित  रसोई के  गैस  सिलेंडर  की पाइप लीक होने से ये हादसा हुआ जिसके चलते रसोई  में काम कर रही महिला और उसके बच्चे के कपड़ों में आग लग गई जिसके बाद घर से धुंआ  निकलता  देख पड़ोसियों ने  फायर और पुलिस को सुचना दी साथ ही महिला को बचाने के लिए घर में कई लोग बालकनी से घर में घुसे जहाँ महिला और उसका बच्चा जली हुई हालत में पड़े थे जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद माँ और बच्चे दोनों को मृत  घोसित कर दिया फिलहाल तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला व बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर ,कृष्णा पार्क इलाके में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब एक २५ साल की महिला और उसके डेढ़ साल के बच्चे की  संदिग्ध परिस्थियों में जल कर मौत हो गई मिलीजानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम जगमीत कौर था जब की उसके डेढ़ साल के बेटे का नाम हरपीत था मृतक जगमीत कौर की शादी ४ साल पहले ही हुई थी जो  कृष्ण पार्क के माकन नंबर WZ 113 B गली नंबर 9 स्थित घर में अपने परिवार के साथ रहती थी जहाँ घर की  पहली मंजिल पर स्थित  रसोई के  गैस  सिलेंडर  की पाइप लीक होने की वजह से  ये हादसा हुआ जहाँ महिला अपने बच्चे को लेकर रसोई में गई थी जहाँ गैस पाइप लिक होने की वजह से गैस पूरे रसोई में फैली हुई थी ऐसे में जब महिला ने गैस जलना चाहा तभी ये दुर्घटना हुई जिसके चलते महिला और उसके बच्चे के कपड़ों में आग लग गई हाला की आग लगने के बाद  घर से धुंआ  निकलता  देख पड़ोसियों ने  फायर और पुलिस को सुचना दी वहीँ दुर्घटना के वक्त घर में महिला और उसका डेढ़ साल का बेटा घर में अकेले थे और परिवार के दूसरे सदस्य घर से बहार गए हुए थे और घर अंदर से बंद था  ऐसे में घर में लगी आग और महिला को बचाने के लिए कुछ लोग  घर की बालकनी से घर में दाखिल हुए जहाँ महिला और उसका बच्चा जली हुई हालत में पड़े थे जिसके बाद दोनों को हॉस्पिटल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने जांच के बाद माँ और बच्चे को मृत  घोसित कर दिया फिलहाल तिलक नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला व बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल के शव गृह में रखवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।

LIVE TV