रसूलबक्श हत्याकांड का मुख्य आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार

रसूलबक्श हत्याकांडवाराणसी। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बीती तीन मार्च को महाराष्ट्र राज्य के घनसौली (नवी मुंबई) में हुए रईस रसूलबक्श हत्याकांड के मुख्य आरोपी इरफान कुरैशी को मंगलवार को जनपद के कैंट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रईस द्वारा अपमानित किए जाने पर उसने हत्या की थी।

तीन मार्च की रात महाराष्ट्र राज्य के घनसौली (नवी मुंबई) में दुकानदार भगवान जाधव के नौकर रईस रसूलबक्श की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इसके संबंध में थाना रबाले, नवी मुंबई में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही मुंबई पुलिस को पता चला कि आरोपी इरफान कुरैशी उप्र के जनपद इलाहाबाद का निवासी है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए वाराणसी में कहीं छिपकर रह रहा है।

मुंबई पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उप्र एसटीएफ से मदद मांगी। एसटीएफ एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर वाराणसी फील्ड इकाई के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद टीम के साथ जांच में जुट गए।

इस बीच उन्हें मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी इरफान कुरैशी थाना-कैंट क्षेत्र में खजुरी मोड़ पर खड़ा है और वहां से कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ ने वहां मौजूद मुंबई पुलिस के साथ खजुरी मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर पांडेयपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में इरफान कुरैशी ने बताया कि भगवान दास की मीट की दुकान पर काम करने के दौरान दुकानदार का बेटा सचिन और रईस अपमानित करते थे, जिससे आजिज आकर उसने मौका मिलते ही रईस की गला रेत कर हत्या कर दी और यहां आ गया।

LIVE TV