रवि किशन क्यों चाहते हैं अगला जन्म औरत के रूप में ? देखें क्या है वजह…

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीत लिया है. रवि किशन का ये दूसरा लोकसभा चुनाव था. रवि किशन इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि उन्हें चुनाव में बुरी तरह से हारना पड़ा. 2017 में रवि किशन बीजेपी में शामिल हुए थे.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ रवि किशन ने गोरखपुर संसदीय सीट पर महागठबंधन के कैंडिडेट को 3,01,664 मतों से पराजित किया. गोरखपुर में रवि किशन का जीतना बीजेपी के लिए नाक का सवाल था. क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने ये सीट छोड़ दी थी. बाद में हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी मात मिली थी.

अब भोजपुरी सुपरस्टार की जीत के साथ बीजेपी ने अपना गढ़ वापस पा लिया है. जीत के बाद रवि किशन ने कहा, “यह सत्य की जीत है.”

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को हुआ था. रवि किशन उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं. उनका गांव जौनपुर जिले में है. रवि किशन का पूरा नाम रवि किशन शुक्ल है. वो महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं.

पर्सनल लाइफ में रवि किशन खुद को एक औरत की तरह ही मानते हैं. रवि किशन ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे लगता है कि मेरे अंदर भी एक औरत है, जो कि बहुत स्ट्रॉन्ग है. मैं महिलाओं के दर्द, मूड, प्यार और पैशन को अच्छी तरह समझ सकता हूं.”

 

नेहरु और इंदिरा के बाद, मोदी ये करिश्मा रचने वाले बने भारत के तीसरे प्रधानमंत्री !

 

रवि किशन अगले जन्म में एक औरत के रूप में ही जन्म लेना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा भी था.बकौल रवि किशन वो अपने घर की महिलाओं की भी बहुत इज्जत करते हैं. वो अपनी बेटियों को पूजते हैं. पत्नी के पैर तक छूते हैं.वैसे रवि किशन कई फिल्मों और रियलिटी शो में महिलाओं के गेटअप में नजर आ चुके हैं. इनमें 2013 में आई सैफ अली खान की ‘बुलेट राजा’ में वे महिला के गेटअप में नजर आए थे.

2012 में रवि किशन ने टीवी रियालिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में ‘होंठों पे ऐसी बात’ गाने पर परफॉर्मेंस दी थी. इस गाने में उन्होंने फीमेल गेटअप किया था.

रवि किशन भोजपुरी के सुपरस्टार हैं. इसके अलावा वो बॉलीवुड में भी हाथ आजमा चुके हैं. वो मुक्काबाज, तेरे नाम, मोहल्ला अस्सी, रावण, जिला गाजियाबाद, वेलकम टू सज्जनपुर, बुलेट राजा, फिर हेरा फेरी, मेरे डेड की मारुती, तनु वेड्स मनु, इश्क, जख्मी दिल और लूट जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

 

LIVE TV