रणजी ट्रॉफी : केरल ने दिल्ली को दी करारी शिकस्त

तिरुवनंतपुरम। केरल ने यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए ग्रुप-बी के मैच में तीसरे दिन रविवार को दिल्ली को पारी और 27 रनों से करारी शिकस्त दी। पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के कारण फॉलोऑन झेल रही दिल्ली ने रविवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 41 रनों से आगे खेलना शुरू किया।

मेहमान टीम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कप्तान ध्रुव शोरे (17) के रूप में छठा विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई।

शिवम शर्मा (33) और सुबोध भाटी (30) ने अंत में पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दिल्ली की टीम महज 154 रनों पर ऑल आउट हो गई।

पर्थ टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने बनाई 175 रनों की बढ़त

दिल्ली के लिए अनुज रावत ने भी 31 रनों का योगदान दिया। केरल की ओर से संदीप वॉरियर और जलज सक्सेना ने तीन-तीन और बासिल थम्पी एवं सियोमोन जोसफ ने दो-दो विकेट चटकाए।

अगर कम बजट के साथ चाहते हैं घूमना तो इन जगहों पर जरुर जाएं, देखने को मिलेंगे शानदार नजारे

केरल ने अपनी पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 320 रन बनाए थे।

LIVE TV