कुश्ती के पहले दौर से हारकर बाहर हुए योगेश्वर

योगेश्वर दत्तलंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त रियो ओलम्पिक के आखिरी दिन रविवार को पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। रियो ओलम्पिक में भारत की आखिरी उम्मीद योगेश्वर को क्वालिफिकेशन राउंड में मौजूदा एशियाई चैम्पियन मंगोलियाई पहलवान मंदाखनारान गैंजोरिग ने 3-0 से हराया।

पहले पीरियड में योगेश्वर को चेतावनी मिली, फलस्वरूप गैंजोरिग की जेब में एक अंक चले गए। दूसरे पीरियड में योगेश्वर ने अच्छा दांव खेला, लेकिन गैंजोरिग ने उनके दांव को पलटते हुए दो अंक हासिल कर लिए।

योगेश्वर इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद कोई अंक हासिल नहीं कर सके और पहले राउंड से ही रियो ओलम्पिक से बाहर हो गए।

मुकाबले से गैंजोरिग को तीन क्लासिफिकेशन पॉइंट भी मिले, जबकि योगेश्वर को कोई अंक नहीं मिला।

योगेश्वर की हार के साथ रियो में भारतीय कुश्ती दल का अभियान साक्षी मलिक के एकमात्र कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया।

LIVE TV