एंटी रोमियो स्क्वैड के चक्कर में फंस गए आप नेता आशुतोष, लोगों ने जम कर ली…

योगी को घेरने की कोशिशलखनऊ। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष पर सीएम योगी को घेरने की कोशिश जरा भारी पड़ गई। एंटी रोमियो स्कवैड पर तंज करते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसका जनता ने उन्हें दनादन जवाब देना शुरू कर दिया। अपनी ही बात में खुद को फंसता देख उनके मुंह में मानों जबान ही गायब हो गई।

योगी को घेरने की कोशिश पड़ी भारी  

ख़बरों के मुताबिक़ आशुतोष ने शुक्रवार (24 मार्च) को ट्वीट किया था, ‘यूपी में रहता हूं, मैरेज सर्टिफिकेट लेकर चलता हूं, पता नहीं कब पुलिस पीट दे, सड़क पर मुर्गा बना दे, थाने में रपट दे।’

ऐसा कहकर आशुतोष योगी आदित्या नाथ द्वारा बनाए गए एंटी रोमियो स्कवैड का जिक्र करके उसपर निशाना साध रहे थे। लेकिन ट्विटर यूजर्स ने उल्टा उनको ही घेर लिया।

कुछ लोगों ने आशुतोष का ही पुराना ट्वीट उनको दिखाना शुरू कर दिया। वह ट्वीट आशुतोष ने 2013 में किया गया था। उस ट्वीट में लिखा गया था, ‘मस्त मौसम, आवारागर्दी के लिए आदर्श।’

आशुतोष ते ट्वीट पर एक ने लिखा, ‘दिल्ली में रहता हूँ। Degree Certificate लेकर चलता हूँ । पता नहीं कब केजरीवाल पूछ दें। सड़क पर धरना दे दें।’

केजरीवाल के फ्री वाई-फाई वाले वादे का जिक्र करते हुए एक ने लिखा, ‘दिल्ली में रहता हूँ। Mobile data off रखता हूँ क्या पता कब केजरीवाल फ्री wi-fi दे दें।’

इसके अलावा भी कुछ ट्वीट आए। एक ने आशुतोष का पुराना ट्वीट दिखाते हुए लिखा, ‘चोर की दाड़ी में तिनका!”आप” जैसे मनचले आवारा लोफर का डरना जरूरी है’, एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘दिल्ली में रहता हूँ। तेल पिलाया हुआ लट्ठ लेकर चलता है। ना जाने कब तेरे जैसा आपिया मिल जाए।’

बता दें कि भाजपा ने यूपी में सरकार बनने पर जनता से महिलाओं की सुरक्षा का वादा किया था। इसी वादे के तहत सीएम योगी ने पड़ संभालते हुए एंटी रोमियो स्कवैड बना लोफरों और आवारा मनचलों पर नकेल कसने का जिम्मा उठाया है।

साथ ही उन्होंने यूपी पुलिस को इस बात की भी सख्त हिदायत दे हैं कि किसी भी प्रकार से प्यार करने वालों को परेशान न किया जाए।

यह फैसला महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए लिया गया है न कि सामान्य जान को परेशान करने के लिए।

LIVE TV