अमर और बेनी सपा को ले डूबेंगे: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर| बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है| अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा के सपा में वापस आने और उन्हें राज्य सभा टिकट दिए जाने पर योगी ने समाजवादी पार्टी को डूबता हुआ जहाज बताया है| उन्होनें कहा कि अच्छा है सभी के सभी एक साथ डूबें|

योगी आदित्यनाथ का सपा पर निशाना

योगी ‘द कमिश्नर कोर्ट बार एसोसिएशन’ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी परिचय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे| योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘लगता है कि समाजवादी पार्टी एक डूबता जहाज है| तो अच्छा है कि जितने डूबने वाले लोग हैं, सब लोग शामिल होकर डूबें|’

योगी ने आजमगढ़ मामले पर भी प्रदेश सरकार की जबरदस्त खिंचाई की| उन्होंने कहा, ‘आजमगढ़ में दलितों और यादव समुदाय के लोगों के साथ जो हुआ है वह निंदनीय है’|

योगी ने आरोप लगाया, ‘आजमगढ़ में जो भी कुछ हुआ सब उत्तर प्रदेश सरकार के सह पर चल रही अराजकता का नतीजा है’|

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में वहां जा रहा था, उसे भी वहां जाने से रोका गया| प्रदेश सरकार पूरी तरह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कदम उठा रही है| प्रदेश में एक वर्ग विशेष को बड़ा कर अराजकता का वातावरण पैदा कर रही है’|

उनका कहना था कि अगर वहां पर हिंदुओं का उत्पीड़न इसी प्रकार होता रहा, तो शीघ्र ही उनका कार्यक्रम आजमगढ़ का बनेगा|

LIVE TV