योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाई  यूपी में बीजेपी की मुश्किले

योगी आदित्यनाथ ने ठीक चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी की मुश्किले बढ़ा दी है। योगी आदित्यनाथ उत्तरप्रदेश चुनाव में बीजेपी द्वारा अपनी अनदेखी करने को लेकर नाराज हैं। इसको लेकर योगी कई बार विरोध भी दर्ज करा चुके हैं। लेकिन उन्होंने अब बीजेपी को नए संकट में डाल दिया है। उनके संगठन हिंदू युवा वाहिनी ने पूर्वांचल की 60 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है।योगी आदित्यनाथ

बीजेपी बनाम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर क्षेत्र में योगी बहुत ही प्रभावित नेता हैं। पूर्वांचल क्षेत्र की कम से कम 40 सीटों पर आदित्यनाथ का खासा प्रभाव है। अब हिंदु युवा वाहिनी ने 64 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। इससे बीजेपी के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि अगर युवा वाहिनी के सदस्य वाकई चुनाव लड़ते हैं और कुछ वोट पा जाते हैं तो इसका सीधा नुकसान बीजेपी को होगा।

हिंदु युवा वाहिनी के सुनील सिंह का कहना है कि बीजेपी योगी आदित्यनाथ का अपमान कर रही है. इसलिए हिंदु युवा वाहिनी अपने कैंडिडेट्स सीटों पर उतारेगी. लेकिन योगी इसका विरोध कर रहे हैं।

योगी का कहना है कि अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके मुताबिक इस घोषणा के पीछे उनका संगठन नहीं बल्कि इसके कुछ लोग हैं।

आदित्यनाथ बीजेपी से मोल-भाव करने के मूड में हैं, इसलिए वो खुलकर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और अप्रत्यक्ष रुप से अपना काम निकालने में लगे है।

LIVE TV