यूसुफ पठान के साले देंगे कांग्रेस और ठाकरे ब्रदर्स को टक्‍कर, ओवैसी की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

 

यूसुफ पठान के सालेमुंबई। भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान के साले उमर साद मुंबई में अगले महीने होने वाले महानगरपालिका चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) से अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहे है।

एआईएमआईएम ने अपने 18 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में क्रिकेटर यूसुफ पठान के साले उमर साद का नाम भी शामिल है। उमर साद को वार्ड नंबर 208 से टिकट दिया गया है जो भायखला इलाके में पड़ता है।

मुंबई से एआईएमआईएम के विधायक वारिस पठान के मुताबिक, “ उमर साद लंबे समय से पार्टी से जुड़े थे और पार्टी के लिए काम भी कर रहे थे। हालांकि अभी तक ये बात साफ़ नहीं है की युसूफ पठान अपने साले का प्रचार करेंगे या नही।

वारिस पठान का कहना है कि मुंबई कांग्रेस के कई नेता उनसे संपर्क में है और जल्द ही उनके टिकट के बारे में फैसला किया जाएगा। एमआईएम मुंबई के लगभग 50 सीटों में अपने प्रत्याशी उतरने की योजना बना रही है। अगर ऐसा हुआ तो इसका सबसे ज्‍यादा नुकसान मे कांग्रेस को ही होगा।

 

LIVE TV