यूपी सेवा मंडल में 66 असिस्‍टेंट फील्ड ऑफिसर के पद

यूपी सेवा मंडल यूपी सहकारी संस्था सेवा बोर्ड ने स्थायी आधार पर 66 असिस्‍टेंट फील्ड ऑफिसर व असिस्‍टेंट ब्रान्‍च एनकिक की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2016 से 17 अगस्त 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

 पद – असिस्‍टेंट फील्ड ऑफिसर व असिस्‍टेंट ब्रान्‍च एनकिक।

योग्‍यता – ग्रेजुएट की डिग्री।
स्थान – उत्तर प्रदेश।
अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2016
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष के बीच।
विज्ञापन संख्या – C-10/2016 & C-11/2016.

यूपी सेवा मंडल भर्ती में 66 असिस्‍टेंट फील्ड ऑफिसर व असिस्‍टेंट ब्रान्‍च एनकिक के पद –

कुल पद – 66 पद
पद का नाम
1- असिस्‍टेंट फील्ड ऑफिसर – 32 पद
{विकलांग – 08 पद, भूतपूर्व सैनिक – 18, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित – 06 पद}

2- असिस्‍टेंट ब्रान्‍च एनकिक – 34 पद
{विकलांग – 08 पद, भूतपूर्व सैनिक – – 19 पद, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित – 08 पद}

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से उम्मीदवार किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पास होना चाहिए।
वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2800

आयु सीमा – उम्‍मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2016 के आधार पर 21 से 40 वर्ष के बीच हो।
आयु छूट – सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देय हैं।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (140 अंक) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (20 अंक) के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा पैटर्न –
(I) सामान्य ज्ञान या तर्क ज्ञान।
(Ii) सामान्य गणित।
(Iii) सामान्य हिन्दी।
(Iv) सामान्य अंग्रेजी।
(V) अन्य शैक्षणिक प्रश्न।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 18 जुलाई 2016 से 17 अगस्त 2016 तक वेबसाइट www.upsevamandal.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में महत्वपूर्ण तिथियां –
• ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख़ शुरू – 18 जुलाई 2016
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17 अगस्त 2016
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 19 अगस्त 2016

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV