यूपी सेवा मंडल में 317 कॉ-ऑरेटिव सुपरवाइजर के पद

यूपी सेवा मंडल यूपी सहकारी संस्था सेवा बोर्ड (यूपी सेवा मंडल) ने स्थायी आधार पर 317 कॉ-ऑरेटिव सुपरवाइजर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। योग्य उम्मीदवार 17 जून 2016 से 16 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – कॉ-ऑरेटिव सुपरवाइजर (Sahkari Parivekshak)।

योग्‍यता – ग्रेजुएट डिग्री।
स्थान – उत्तर प्रदेश।
अंतिम तिथि – 16 जुलाई 2016
आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष के बीच।
विज्ञापन संख्या – C-9/2016.

यूपी सेवा मंडल भर्ती में 317 सहकारी सुपरवाइजर के पद –

कुल पद – 317 पद
पद का नाम – कॉ-ऑरेटिव सुपरवाइजर (Sahkari Parivekshak)।

1- अनारक्षित – 63 पद
2- अन्य पिछड़ा वर्ग – 157 प
3- अनुसूचित जाति – 85 पद
4- अनुसूचित जनजाति – 12 पद

योग्‍यता – Candidates should have passed B.Sc. (Agriculture) or B.A. (Economics) or B.Com or Graduate in Mathematics from recognized university or institute.
वेतनमान – 5200-20200 रुपये प्रति माह व ग्रेड पे 2000।

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2016 के आधार पर 21 से 40 के बीच हो।
आयु छूट – सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में आवेदन शुल्क – इस आवेदन पत्र के लिए उम्मीदवारों को इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 500 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देय हैं।

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (140 अंक) और व्यक्तिगत साक्षात्कार (20 अंक) के आधार पर किया जाएगा।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में परीक्षा पैटर्न: –
(I) सामान्य ज्ञान या तर्क ज्ञान।
(Ii) सामान्य गणित।
(Iii) सामान्य हिन्दी।
(Iv) सामान्य अंग्रेजी।
(V) अन्य शैक्षणिक प्रश्न।

यूपी सेवा मंडल भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना आवेदन 17 जून 2016 से 16 जुलाई 2016 तक वेबसाइट www.upsevamandal.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-
• ऑनलाइन आवेदन के लिए तारीख़ शुरू – 17 जून 2016
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 जुलाई 2016
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 19 जुलाई 2016

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV