यूपी में हिंदूवादी संगठन 200 सीटों पर मिलकर लड़ेंगे चुनाव

हिंदूवादी संगठनलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिल भारत हिन्दू महासभा समेत कई हिंदूवादी संगठन एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 200 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेंगे।

जनसंघ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयेन्द्र सिंह और हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता मुन्ना कुमार शर्मा ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा, जनसंघ पार्टी, शिवसेना हिन्दुस्तान, प्रजाशक्ति पार्टी, किसान विकास पार्टी, भारतीय हिन्द फौज, हिन्दू रक्षक दल और ओजस्वी पार्टी विधानसभा चुनाव 2017 एक साथ मिलकर लड़ेंगी। इस मौके पर सभी पार्टी के पदाधिाकारी मौजूद रहे।

दोनों नेताओं ने बताया कि इन सभी दलों ने मिलकर हिन्दू राष्ट्रवादी गठबंधन का गठन किया है, और इस गठबंधन के तहत दो सौ प्रत्याशी उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी समर में ताल ठोंकेगे। नेताओं ने बताया कि इस गठबंधन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू हिन्दी हिन्दुस्तान का विकास, देश में हिन्दुओं के हितों की रक्षा एवं भारतीय संस्कृति व हिन्दू आस्था का संरक्षण व संवर्धन, अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर मन्दिर का निर्माण है।

उन्होंने कहा कि गठबधंन देश में समान नागरिक कानून बनाने, गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने, गौ संरक्षण व संवर्धन, राष्ट्रविरोधी शक्तियों का सर्वनाश, राष्ट्रीय हितों की रक्षा, आतंकवादी को समाप्त करने आदि कई मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा। इसके अलावा गठबंधन भाजपा, सपा बसपा आदि दलों द्वारा जनता से वादाखिलाफी करने व भ्रष्टाचार, जातिवाद भाई भतीजावाद करने का भी पदार्फाश करेगा।

LIVE TV