यूपी में तेज धूप, गर्मी और उमस से लोग बेहाल

यूपीलखनऊ| यूपी की में राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से ही तेज धूप निकलने से उमस व गर्मी में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

यूपी में तेज धूप

मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में तेज धूप निकलेगी और उमस में इजाफा होगा। अगले 24 घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना कम ही है। आद्र्रता का स्तर 80 फीसदी तक दर्ज किए जाने का अनुमान है। दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्घि दर्ज किए जाने का अनुमान है।

छिड़ सकती है भारत-चीन के बीच जंग, ड्रैगन ने बॉर्डर पर मंगाया हजारों टन हथियार

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

राहुल गांधी की चीनी राजदूत के साथ तस्वीर हुई वायरल !

लखनऊ के अतिरिक्त बुधवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री, गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 22.1 डिग्री, इलाहाबाद का 21.6 डिग्री और झांसी का 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LIVE TV