यूपी में आया नया सीएम उम्मीदवार, खुलेआम दी मोदी-अखिलेश को चुनौती

यूपी में जनसभामुरादाबाद। यूपी के सीएम अखिलेश यादव में दम है तो कैराना मुद्दे पर मुझसे खुली बहस करें। मेरी पार्टी को यूपी में जनसभा करने की इजाजत नहीं दी जाती। यह लोकतंत्र का हनन है। समाजवादी पार्टी मुझसे डरती है। मैं यूपी में भी अपनी पार्टी को‍ जिता कर रहूंगा। सीएम अखिलेश की पार्टी खून के आंसू रोएगी और तब मैं उन्हें यूपी में जनसभा करने की इजाजत नहीं दूंगा।

यूपी में जनसभा की इजाजत न‍ मिलने से नाराज ओवैसी

यह विवादित बयान एआईएमआईएम के अध्‍यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिया है। आज मुरादाबाद में पत्रकारों से बातचीत में ओवैसी ने सपा और भाजपा को एक सिक्के के दो पहलू बताया। उन्होंने कहा, ‘म‍थुरा काण्‍ड में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के लोग शामिल हैं। भाजपा और सपा मिली हुई हैं। मथुरा काण्‍ड में सपा पर उंगली उठी तो भाजपा ने कैराना का मुद्दा उठा दिया।’ उन्होंने कहा कि संघ के लोगों को यूपी में सभा करने की इजाजत है, जबकि वो लोग हथियारों की ट्रेनिंग दे रहे हैं।

ओवैसी ने कहा कि यूपी सरकार ने अपने चुनावी वादे नहीं निभाए हैं। अगर मुलायम और अखिलेश लोहिया भक्त हैं तो मुझे जनसभा करने की इजाजत दें। उन्होंने कहा, ‘लोहिया का नाम लेने वाली मुझे फ्रीडम ऑफ स्पीच की इजाजत नहीं दे रहे। लेकिन मैं उनसे नहीं डरता। मैं लोगों से सड़क पर मिलूंगा और अपनी पार्टी को जिता कर रहूंगा।’ एआईएमआईएम अध्‍यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी सपा की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी। अपनी चुनावी रणनीति पर उन्होंने कहा, ‘हम गठबंधन करने को तैयार हैं। जल्द ही इस बारे में फैसला लेंगे।’

पत्रकारवार्ता में ओवैसी से सलमान खान के हालिया बयान पर टिप्पणी मांगी गई। उन्होंने कहा कि कौन सलमान। किसकी बात कर रहे हैं। अरे, हम तो उससे भी बड़े स्टार हैं। उसे छोडि़ए, हमारी बात कीजिए। इस बयान पर ओवैसी के समर्थक तालियां बजाने लगे।

LIVE TV