यूपी में अंतिम चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान आज, होगा 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को प्रदेश में 13 संसदीय सीटों के लिए 11 जिलों में वोट डाले जाएंगे।  कुल 2.36 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 167 उम्मीदवारों में भाजपा के 11, कांग्रेस के 10, बसपा के 5, सपा के 8, सीपीआई के 4 व शेष अन्य दलों के या निर्दलीय हैं। इनमें 13 महिला उम्मीदवार हैं।

यूपी में मतदान

मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में नक्सल प्रभावित चकिया, दुद्धी और रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा।

संवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि सातवें  चरण में कुल 4395 संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए हैं।
अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान आज

3043 बूथों पर डिजिटल कैमरे और 820 केंद्रों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 2,338 बूथों की वेब कास्टिंग की जाएगी। 13 सीटों पर 31,187  ईवीएम बैलेट यूनिट, 29, 802 कंट्रोल यूनिट और 31,831 वीवीपैट मशीनें लगाई गई हैं। वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी ने बताया कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।

LIVE TV