अब 15 से 20 मई के बीच यूपी बोर्ड का रिजल्ट

इलाहाबाद। यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने की तिथि तय हो गई है। 15 से 20 मई के बीच का रिजल्ट आएगा। इस बार हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट एक साथ आएगा।

यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट

इससे पहले यूपी बोर्ड के रिजल्ट की तिथि 20 से 28 मई तक की गई थी। ल‍ेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। इस बदलाव से हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को अगली कक्षा में जाने में मदद मिलेगी।

यूपी के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक स्तर के एडमिशन शुरू हो चुके हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द अाने से छात्रों को स्नातक कक्षाओं में एडमिशन लेने में मदद मिलेगी।

इससेे पहले यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव ने उम्मीद जताई थी कि प्रदेश में मूल्यांकन कार्य अप्रैल महीने में पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया था कि लखनऊ के एक केंद्र पर कुछ कापियों का मूल्यांकन बाकी है। मूल्यांकन में देरी की वजह परीक्षकों का कॉपी जांचने में रूचि न दिखाना था।

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि सभी केन्द्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। इसी वजह से यूपी बोर्ड ने 15 से 20 मई के बीच रिजल्ट घोषित करने का फैसला लिया है।

LIVE TV