यूपी जल निगम को NGT की फटकार, लगा रही ‘गंगा सफाई अभियान’ को पलीता  

यूपी जल निगम को फटकारनई दिल्ली। गंगा एक्शन प्लान को लेकर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल(NGT) ने बुधवार को यूपी जल निगम को फटकार लगाई। इतना ही नहीं यूपी जल निगम की लापरवाही भरे रवैये पर NGT ने जल निगम की अनुपयोगिता का उदाहरण भी दे डाला। NGT ने कहा कि साल 1975 में स्थापना के बाद से अब तक यूपी जल निगम ने कोई भी काम नहीं किया है। इसकी वजह से केंद्र के गंगा सफाई अभियान को सफलता नहीं मिल पा रही है।

यूपी जल निगम को फटकार

ट्राइब्यूनल ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा, ‘प्रधानमंत्री गंगा की सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं, पर निकम्मा यूपी जल निगम और अन्य एजेंसियां किस तरह प्रभावी तरीके से योजना बना कर इसे लागू कर पाएंगी?’

बता दें कि NGT इससे पहले भी यूपी जल निगम को फटकार लगा चुकी है। बीते अगस्त महीने में NGT की ओर से यूपी जल निगम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दिए गए नोटिस में सवाल किया गया था कि आखिर उत्तर पश्चिमी इलाकों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था क्यों नहीं हो पाई? साथ ही उस पर जुर्माना लगाने की भी बात कही थी।

LIVE TV