यूपी के फतेहपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

REPORT:– राम चंद्र सैनी/फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर जिले में एक दिवसीय दौरे पर आई जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम द्वारा देश के सेना प्रमुख पर दिए गए बयान पर वार करते हुए कहा की यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण बयान है.

सेना के ऊपर भी राजनैतिक पार्टियां सवाल उठाने लगेगी तो कोई संस्था नहीं बचेगी, कांग्रेस की आदत से बन चुकी है सवाल करने की , पार्टियों के ऊपर सवाल खड़ा करो, सरकार के ऊपर सवाल खड़ा करो. लेकिन देश की सुरक्षा में लगे नौजवानो पर अगर कोई सवाल खड़ा करता है तो उन्हें देश के सैनिकों पर विश्वास नहीं है, देश के ऊपर अगर कोई चेतावनी देगा अगर भारत तो क्या सेना प्रमुख जवाब नहीं देंगे.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

वह आर्मी चीफ है, अगर पकिस्तान कोई धमकी दे रहा तो चितंबरम के पेट में दर्द हो रहा है, इससे तो सवाल खड़ा होता है की चितंबरम पकिस्तान को धमकी देने पर क्यों चिंतित हो रहे हो। वहीँ उन्होंने राहुल गाँधी द्वारा आज असम की रैली में आरएसएस पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा की पहले राहुल बता दें की वह कहाँ के हैं.

कड़ाके की ठंड और प्रदूषण के बाद लोगों में बढ़ा सांस की बीमारी का खतरा

संघ परिवार वह परिवार हैं की जहाँ सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची थी वेअहं एकल विद्यालय चलाया , राहुल को मैं इतना ही कहना चाहती हूँ की राहुल पहले अपना परिवार देखें , फिर बाद में बात करें  , वहीँ उन्होंने मायावती द्वारा कांग्रेस पर पलटवार किये जाने के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस ने पहले ही विकास किया होता तो हमे नहीं करना होता.

मायावती उनके साथ मिलकर सरकार चला रही थी तब सवाल क्यों नहीं उठाया , समर्थन न की होती तो उनकी सरकार चली जाती , आज उन्हें लग रहा है की कहीं गड़बड़ हो जाएगा, मायावती को सरकार चलानी होती है तो साथ में मिलकर बैठती हूँ , ऐसे मैं मायावती के बयान को तब्बजो नहीं देती.

LIVE TV