यूपी की जेलों में बंद कैदी पाए गए HIV+, अब तक करीब 260 बंदी ‘पॉजिटिव’

लखनऊ। गोरखपुर और गाजियाबाद के बाद यूपी के मेरठ की जिला जेल में एचआईवी पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं। चौधरी चरण सिंह जिला जेल में 10 कैदी एचआईवी से संक्रमित हैं और उनका मेरठ मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर में इलाज चल रहा है।

एचआईवी पॉजिटिव

कॉलेज के सीएमओ डॉक्टर राज कुमार ने बताया कि सभी पीड़ित विचाराधीन कैदी हैं और जेल में लाए जाने से पहले ही ये एचआईवी पॉजिटिव हो चुके थे।

इससे पहले शुक्रवार को गाजियाबाद के डासना जेल में 27 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। डासना जिले के मेडकल ऑफिसर ने 5000 कैदियों के एचआईवी टेस्ट के आदेश दिए थे, जिसमें 27 कैदी पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है। पिछले साल 49 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी की गोरखपुर जिला जेल में 4 महीने के दौरान 24 कैदियों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने की खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश की योगी सरकार को 7 मार्च को नोटिस जारी किया था। और अब मेरठ जिला जेल से भी यह खबर सामने आई है, जिसने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

पिछले दिनों गोरखपुर जेल में बंद 24 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे। जेल में बंद कैदियों की इतनी बड़ी संख्या के एचआईवी पॉजिटिव आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। गोरखपुर की जेल में 1,400 कैदी बंद हैं।

जेल प्रशासन ने उन्नाव में 58 लोगों के एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने के बाद जेल के कैदियों का एचआईवी टेस्ट कराया था।

अब तक प्रदेश की 70 जेलों में करीब 260 बंदियों के एचआईवी पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है।

LIVE TV