यूपीएससी कम्‍बाइंड डिफेंस परीक्षा 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें

सीडीएसईनई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी) ने सीडीएसई (द्वितिय) परीक्षा 2017 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्मीदवार सीडीएस वन परीक्षा के लिए 08 सितंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

यूपीएससी कम्‍बाइंड डिंफेस सर्विस परीक्षा 2017 इंडियन आर्मी,इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में संभावित अधिकारियों के चयन के लिए आयोजित की जाएगी। सीडीएस वन परीक्षा में उम्‍मीदवारों का चयन आईएमए, एएफए, आईएनए और ओटीए ट्रेनिंग के आधार पर किया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद ऑफिसर के रूप में शामिल किया जाएगा।

हरियाणा में 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट आयोजित

सीडीएस परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन 08 सितंबर 2017 से आरम्‍भ होंगे। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यूपीएससी कम्‍बांइड डिंफेस सर्विस परीक्षा 2017 में एनसीसी ‘सी’ प्रमाण-पत्र धारकों के आरक्षण के लिए विशेष प्रावधान है।

यह काम में बेहद प्रतिष्ठित और होनहार के रूप में करने से आपको एक ऑफिसर के रूप में कमीशन मिलेगा। यह समय-समय पर प्रकाशित भारतीय राजपत्र में एक जगह हो जाता है। यह साहसिक कैरियर के लिए सुनहरा अवसर है।

पद – कमीशंड ऑफिसर।

योग्‍यता – स्नातक डिग्री।

स्थान – ऑल इंडिया।यूपीएससी कम्‍बाइंड डिफेंस परीक्षा 2017

12वीं पास के लिए यहां है वैकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन

अंतिम तिथि – 08 सितंबर 2017

आयु सीमा – ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष।

यूपीएससी कम्‍बाइंड डिफेंस परीक्षा 2017 – सीडीएसई (द्वितिय) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन

कुल पद – 414 पद

पद का नाम – कमीशंड ऑफिसर।

1- इंडियन मिल्‍ट्री एकेडमी, देहरादून – 100 पद

2- इंडियन नवल एकेडमी, एझिमाला – 45 पद

3- एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद – 32 पद

4- ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई – पुरूष्‍ा 225 पद

5- ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई – महिला 12 पद

सभी 75 वेकेंसी में एनसीसी ‘सी’ प्रमाण-पत्र धारकों के लिए आरक्षित हैं।

सीडीएस परीक्षा योग्‍यता –

राष्ट्रीयता – उम्मीदवार भारत का नागरिक एक वैध पहचान पत्र धारण होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास भारतीय नागरिकता नहीं है उनको सीडीएस परीक्षा में योग्‍यता मानदंड के लिए विज्ञापन देखना चाहिए। उसी के लिए लिंक इस पृष्ठ पर प्रदान किया गया है।

योग्‍यता –

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नीचे दिये गये निर्देश के अनुसार स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए।

आईएमए या ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी के लिए – स्नातक डिग्री।

इंडियन नवल एकेडमी – इंजीनियरिंग में डिग्री।

एयर फोर्स एकेडमी – किसी भी स्ट्रीम में स्‍नातक (फिजिक्‍स और मैथमैटिक्‍स 10 + 2 के साथ) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री।

आयु सीमा –

इंडियन मिल्‍ट्री एकेडमी के लिए उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 जुलाई 1994 और 02 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

इंडियन नवल एकेडमी के उम्‍मीदवार का जन्‍म 01 जुलाई 1994 और 02 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

एयर फोर्स एकेडमी के उम्‍मीदवारों का जन्‍म 01 जुलाई 1994 और 02 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

ओटीए चेन्नई के लिए पुरूष उम्मीदवारों का जन्‍म 01 जुलाई 1993 और 02 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

ओटीए चेन्नई के लिए महिला उम्मीदवारों का जन्‍म 01 जुलाई 1993 और 02 जुलाई 1999 के बीच होना चाहिए।

सीडीएस परीक्षा में आवेदन शुल्क – सीडीएसई (द्वितिय) परीक्षा 2017 के लिए सभी उम्‍मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्‍मीदवारों को आवेदन शुल्‍क के भुगतान से छूट दी गई है।

भुगतान का तरीका – सीडीएस वन परीक्षा में आवेदन शुल्क का भुगतान स्‍टेंट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में नगद, स्टेट बैंक ऑफ  बीकानेर एंड जयपुर या हैदराबाद स्टेट बैंक या स्टेट बैंक ऑफ मैसूर स्टेट बैंक पटियाला या स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके वीजा / मास्टर / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के माध्‍यम से कर सकते है।

सीडीएस परीक्षा चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन काम्‍प्‍टेंटिव लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा आब्‍जेक्‍टिव टाइप टेस्‍ट 300 अंकों की होगी। 100 अंकों के तीन पत्र होंगे।

अंग्रेजी – 100 प्रश्न

जनरल नॉलेज – 100 प्रश्न

प्राथमिक गणित – 100 प्रश्न

प्रत्येक पेपर दो घंटे का होगा। सीडीएस वन परीक्षा के सभी तीन पत्र एक ही दिन में आयोजित होंगे। जो लोग एसएसबी इंटरव्‍यू में शामिल होंगे। सफल उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जो उम्मीदवार मेडिकल परीक्षा में फिट होंगे।

तिथि और परीक्षा के केंद्र – The examination will be held at the following centers- Agartala, Ahmadabad, Aizwal, Allahabad, Bangalore, Bareilly, Bhopal, Chandigarh, Chennai, Cuttack, Dehradun, Delhi, Dharwad, Dispur, Gangtok, Hyderabad, Imphal, Itanagar, Jaipur, Jammu, Jorhat, Kochi, Kohima, Kolkata, Lucknow, Madurai, Mumbai, Nagpur, Panaji (Goa), Patna, Port Blair, Raipur, Ranchi, Sambalpur, Shillong, Shimla, Srinagar, Thiruvananthapuram, Tirupati, Udaipur and Visakhapatnam.

सीडीएस परीक्षा में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार को अपना ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर नवीनतम स्कैन फोटो और हस्ताक्षर के साथ करना होगा।

सीडीएसई (वन) 2017 में महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 09 अगस्‍त 2017

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 08 सितंबर 2017

भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर  क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV