बजट ने बॉलीवुड को किया निराश, जाहिर की नाराजगी

यूनियन बजट 2017मुम्बई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को लोक सभा में यूनियन बजट 2017-18 पेश किया। बॉलीवुड बजट से खुश नहीं दिखा। भले ही फिल्म जगत सरकार के लिए राजस्व का एक बड़ा स्रोत हो लेकिन कई समस्याओं पर सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने से निराश हैं। बजट के बाद बॉलीवुड के लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने बजट पर अपनी उदासी को व्यक्त करते हुए कहा, “वित्त मंत्री ने अपने बजट में फिल्म उद्योग का जिक्र भी नहीं किया। अरुण जेटली के बजट में सबके लिए कुछ न कुछ था पर बॉलीवुड की झोली खाली की खाली ही रही। पायरेसी से परेशान इंडस्ट्री को सरकार से कोई राहत नहीं |

मुकेश भट्ट ने यह दुख की बात है कि फिल्म उद्योग इस बजट में शामिल नहीं किया गया था

फिल्म निर्माता कुणाल कोली ने संसद में चुने गए फिल्म उद्योग के सदस्यों की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ” संसद में जो हमारी बिरादरी को लोग हैं, उन्हें हमारा प्रतिनिधित्व करना चाहिए। उन्हें सरकार तक हमारी परेशानियां और मसले रखने चाहिए और सरकार को उस पर ध्यान देने कि आवश्यकता है।

यूनियन बजट 2017 से अपनी उम्मीदों के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि, “मनोरंजन देश में एक समान नहीं है हर राज्य में अलग है। यह एक समान होना चाहिए। इस पर और काम किया जाना चाहिए। एक और चिंता का विषय यह है कि सरकार को शूटिंग के दौरान रिहायत देनी चाहिए, जो की विदेश में मिलती है| उत्तर प्रदेश में सब्सिडी मिलती है पर उतनी नहीं जितनी बाकी देशों में मिलती है।

LIVE TV