विधानसभा चुनाव में पार्टियों ने खेला युवा छात्र नेताओं पर दांव

युवा छात्रनेताओं पर दांवलखनऊ। छात्र राजनीति से इस बार सियासी समर में दर्जन भर से अधिक नेता किस्मत आजमाएंगे। चाहे भाजपा हो, सपा या कांग्रेस सभी ने युवा छात्र नेताओं पर दांव लगाया है। इनमें सबसे अधिक लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के छात्र नेता शामिल हैं, जबकि सपा ने लखनऊ, फैजाबाद और इलाहाबाद के पांच छात्र नेताओं को टिकट देकर विधानसभा में पहुंचने का मौका दिया है। भाजपा ने भी लखनऊ विवि के चार पदाधिकारियों और छात्र नेता को मैदान में उतारा है।

युवा छात्र नेताओं पर दांव, दर्जन भर से ज्यादा नए चेहरे

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी और लखनऊ विवि के पूर्व छात्र नेता तरुणकांत त्रिपाठी कहते हैं कि भाजपा ने जिनको टिकट दिया है वे सभी राजनीतिक नर्सरी से दीक्षा लेकर मुख्य धारा की राजनीति में शामिल हो रहे हैं। भाजपा ने छात्र नेता रहे शैलेंद्र सिंह शैलू, बृजेश पाठक, धीरेंद्र प्रताप सिंह और आशीष सिंह आशू को टिकट दिया है।

इसी तर्ज पर सपा ने भी महिला छात्र नेता समेत पांच छात्रनेताओं को टिकट दिए हैं। सपा की यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री अखिलेश युवा हैं इसलिए उन्होंने युवाओं को मुख्य धारा में लाने की मंशा के तहत टिकट दिए हैं।

लखनऊ विश्वविद्यालय के सोशल स्टडीज केंद्र के डॉ. अमित पांडे कहते हैं-यह अच्छी पहल है। राजनीति शुचिता लाने के लिए पढ़े लिखे, सक्षम युवा नेता आगे आएं।

LIVE TV