ये वस्तुएं आपके जीवन में लाती हैं दुष्प्रभाव, तुरंत निकालिए घर से बाहर

घर पर दुष्प्रभावहर इंसान अपने घर की सजावट करते समय छोटी से छोटी बात का खास ख्याल रखता है. ऐसे में कई ऐसी वस्तुएं होती हैं, जिनके जाने-अनजाने में होने से हमारे घर पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए अपने घर की साज-सज्जा करते वक्त हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए की हम क्या सामान अपने घर में रखें और क्या नहीं. कई बार अचानक से हंसते खेलते परिवार में दुःख आ जाते हैं और बुरा समय मंडराने लगता है.

वास्तु हमें बताता है कि ऐसी कौन सी वस्तुएं हैं जिनके होने से घर में नेगेटिव ऊर्जा का प्रवाह हो सकता है. इसलिए अगर ऐसी कोई भी वस्तु आपके घर में है तो उसे तुरंत हटा दें.

1) फटे पुराने कपड़ों की पोटली : अपने घर के किसी ना किसी कोने में हम सब पुराने और न पहने जाने वाले कपड़ों की पोटली बना कर रख देते हैं. ऐसे कपड़ों को तुरंत दान कर दें या किसी जरुरतमंद को दे दें. ऐसे कपड़ों को घर में रखने से नकारात्मकता आती है.

2) टूटा-फूटा सामान : अपने घर में टूटा हुआ कांच, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मूर्ति, फ्रेम, फर्नीचर इत्यादि कुछ भी नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा रुकी या टूटी हुई घड़ी भी घर में नहीं रखनी चाहिए. इन सब चीज़ों के घर में रहने से घर के सदस्यों को मानसिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

3) यह तस्वीरें न रखें : कहा जाता है कि घर पर महाभारत के युद्ध की तस्वीर, नटराज की मूर्ति, ताजमहल का चित्र और डूबती हुई नाव या जहाज का चित्र नहीं रखना चाहिए. ताजमहल एक मकबरा है जिसका मतलब मौत से है इसलिए उसकी तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. नटराज की मूर्ति में शिव जी का तांडव स्वरुप होता है जिसके होने से घर में अशांति फैलती है. डूबते हुए चित्र को देख कर किस्मत डूब जाती है.

4) पुराने और टूटे हुए जूते-चप्पल : अगर घर में पुराने जूते-चप्पल का ढेर लगाये हुए हैं तो इसे घर से पहली फुर्सत में निकाल दें. फटें हुए जूते चप्पल आपकी किस्मत के सारे द्वार बंद कर देते हैं. और तो और इनके घर में होने से आपको धन की हानि का सामना करना पड़ता है. यह वस्तुएं  आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने से भी रोकती हैं.

5) घर की छत पर कबाड़ : वास्तु की मानें तो घर की छत पर पड़ी गंदगी आपके जीवन में पैसों की कमी का कारण बनती है. हमारी आदत होती है कि सारा फालतू और इस्तेमाल ना होने वाला सामान घर की छत पर रख देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. कबाड़ होने से घर की बरकत नहीं होती और नकारात्मक ऊर्जा घर में वास करने लगती है. कबाड़ की वजह से घर के लोगों को मानसिक समस्या का सामना भी करना पड़ सकता है.

LIVE TV