मोदी ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन-चुनाव आयोग

चार चरणों के चुनाव के बाद देश की 70 फीसदी लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
मोदी ने नहीं किया आचार संहिता का उल्लंघन-चुनाव आयोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस, महागठबंधन, सपा-बसपा गठबंधन समेत हर छोटे बड़े दल जनसभाओं और जनसंपर्क कार्यक्रम में लगे हैं।
आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
– आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग का फैसला आया है। चुनाव आयोग का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।कांग्रेस ने रैली में पीएम के द्वारा सेना के शौर्य के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
आज दिल्ली में रैली करेंगे अमित शाह और राजनाथ, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में मांगें जायेंगे वोट

-चुनाव आयोग ने प. बंगाल के सीईओ को इस बात की इजाजत दी कि विधानसभा चुनाव के लिए मध्यमा उंगली पर स्याही लगा सकते हैं। अगर किसी कारणवश दोबारा मतदान होता है तो अनामिका उंगली पर स्याही लगा सकते हैं।

LIVE TV