मोदी ने दिया विपक्षियों को करारा जवाब, बोले- मैने कभी जाति का सहारा नहीं लिया लेकिन…

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बक्सर में मंगलवार को कहा कि देश की जनता ही उनके लिए परिवार है। उन्होंने कहा कि ‘ईमानदारी की ताकत और गरीबी के जीवन ने उन्हें यह ताकत दी है कि वे गरीबों के लिए कुछ कर पाए।’

बक्सर के अहरौली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जनता मुझे प्यार करती है लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी होती है।’

उन्होंने कहा, “कुछ लोगों ने काम के नाम पर वोट बटोरे लेकिन सबसे पहले गरीबों को ही भूल गए। लोगों ने गरीबों के नाम पर करोड़ों, अरबों की संपत्ति जमा कर ली। लोगों ने जनता से लूटकर अपने लिए बड़े-बड़े बंगले बनवाए जबकि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा और अब प्रधानमंत्री हूं, लेकिन मैंने एक पल न अपने लिए जिया, न ही अपने रिश्तेदारों के लिए जीता हूं। मेरे लिए तो सभी हिन्दुस्तानी ही मेरा परिवार हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है? बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं। मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया।

महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ खाया ज़हर,महिला और पुत्र की मौत, लड़कियों की हालत नाज़ुक !  

उन्होंने कहा कि मैंने गरीबी, पिछड़ेपन को भुगता है जो दर्द आज आप सह रहे हैं वो मैंने खुद से सहा है। मैं, मेरा पिछड़ापन और मेरी गरीबी दूर करने के लिए नहीं बल्कि आप के लिए जीता हूं। इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को दूर करने के लिए हम सफल होंगे।

LIVE TV