मोदी की शरण में पहुंचा अखिलेश का सिपहसलार, मदद के लिए झुका दिया क़दमों में सिर  

मोदी के पैरों में सिरमथुरा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जोरों पर है। सत्तारूढ़ पार्टी सपा समेत सभी पार्टियां भी आचार संहिता लागू होने से बौखलाई हुई हैं। ऐसे में प्रदेश के सीएम अखिलेश के सिपहसलार ने पीएम मोदी के पैरों में सिर झुका दिया है। प्रशासन के चीथड़े बाहर लाने वाले एक वीडियो से इस बात का खुलासा हुआ है। यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मोदी के पैरों में सिर  

इस वीडियो में सर्वेश चौधरी नाम का सिपाही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाते हुए अपने अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगा रहा है।

वीडियो के जरिए सर्वेश चौधरी बता रहा है कि वह मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र मानागढी का रहने वाला है और 2011 बैच का सिपाही है।

2015 में उसका तबादला फिरोजाबाद किया गया था जहां पर एसपी संजय यादव ने उत्पीड़न किया। बतौर सर्वेश विरोध करने पर एसपी ने उसे दो माह के लिए सस्पेंड कर दिया और एक साल की सैलरी भी रोक दी गई।

वीडियो में सर्वेश बताते हैं कि चार साल में उसका तबादला पांच जिलों में हो चुका है। सर्वेश वर्तमान में एटा की पुलिस लाइन मे तैनात हैं।

सर्वेश चौधरी ने वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा है कि वो पुलिस एक्ट 1861 को बदलें।

इस वीडियों में सर्वेश ने कहा कि पहले देश में अंग्रेजों ने शोषण किया और अब अधिकारी शोषण करते हैं। इस वीडियो ने पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस महकमें में हडकंप मचा दिया है।

देखें वीडियो :-

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=8L52rjaLrUQ]

LIVE TV