मुस्लिम छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लेकर आई मोदी सरकार, आज से भरेंं फॉर्म

मोदी की स्कॉलरशिपलखनऊ। अब मुस्लिम छात्रों को मोदी की स्कॉलरशिप मिल सकती है। 50 हजार रुपये की यह छात्रवृत्ति अगस्त 2016 में चुनिंदा छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाएगी।

मोदी की स्कॉलरशिप

इसका फायदा इंटरमीडिएट और स्नातक के छात्र छात्राओं को मिलेगा। नरेंद्र मोदी स्कालरशिप फॉर मुस्लिम को मुस्लिम फोरम स्टडीज अलीगढ़ जारी करेगी। मुस्लिम फोरम के निदेशक डॉ. जसीम मोहम्मद ने हाल में यह ऐलान किया है।

डॉ. जसीम अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम छात्रों की समस्याओं के प्रति गम्भीर है। वह गरीब छात्रों की मदद करना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने इस योजना को शुरू करवाया है। नरेंद्र मोदी छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए मददगार साबित होगी।

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं मुस्लिम 20 मई से 30 मई तक इस छात्रवृत्ति के फॉर्म जमा कर सकते हैं। ये फॉर्म फोरम स्टडीज के कार्यालय से मिलेंगे। पहली बार में इस छात्रवृत्ति का लाभ दस छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति हर साल वितरित होगी।

उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति की रकम और छात्रसंख्‍या में भी जल्द ही इजाफा किया जाएगा।

LIVE TV