मोदी की आंधी में उड़ गया सपा का किला, सिर्फ दो ही सीटें जीत पाए अखिलेश

समाजवादी पार्टी (सपा) के तीन सदस्यों- डिंपल यादव, धमेंद्र यादव और अक्षय यादव की शिकस्त, शायद हाल के दिनों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को करारा झटका है। डिंपल यादव कन्नौज सीट से हार गईं, धमेंद्र यादव ने बदायूं से मात खाई और अक्षय यादव ने फिरोजाबाद से शिकस्त खाई। ये तीनों 16वीं लोकसभा में सांसद चुने गए थे।

अखिलेश

लोकसभा चुनाव के नतीजों से यह स्पष्ट है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन के बाद भी समाजवादी पार्टी हार गई। वर्ष 2014 में पार्टी ने परिवार के अंदर पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी और गत वर्ष आठ सीटों तक की बढ़त हासिल की थी जब गोरखपुर, फूलपुर और कैराना के उपचुनाव में सपा को जीत प्राप्त हुई थी।

प्रचंड जीत के बाद 30 मई को शपथ ले सकते हैं PM मोदी, इन विदेशी नेताओं को बुलाने की तैयारी

अभी-अभी सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में सपा पांच सीटों के साथ वापस आई है, जिनमें से पार्टी के लिए परिवार ने ही दो सीटों पर जीत दर्ज की। मुलायम सिंह को मैनपुरी सीट और आजमगढ़ सीट से अखिलेख यादव को जीत मिली है।

जीतने वाले तीन अन्य प्रत्याशी आजम खान रामपुर में, शफीकुर्रहमान बर्क संभल में और एस टी हसन मुरादाबाद से रहे। परिवार के बाहर ये सभी तीन प्रत्याशी मुस्लिम हैं। मोदी लहर में यूपी की 80 सीटों में से सपा के कुछ अभेद्य किले भी ढह गए।

LIVE TV