मैं सिमोना हालेप को कोचिंग नहीं देने वाला हूं : बोरिस

बर्लिन जर्मनी के दिग्गज बोरिस बेकर का कहना है कि वह वर्ल्ड नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को कोचिंग नहीं देने वाले हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि अपने कोच डारेन काहिल से अलग होने के बाद हालेप अब बोरिस के साथ काम शुरू करेंगी।

बोरिस का कहना है कि उन्हें हालेप का खेल अच्छा लगता है लेकिन वह टेनिस को लेकर अन्य प्रतिबद्धिताओं में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में चर्चा कभी हुई ही नहीं थी।

सर्बिया के स्टार खिलाड़ी और वर्ल्ड नम्बर-1 जोकोविक को बोरिस ने 2014 से 2016 तक कोचिंग दी थी। इस कोचिंग के दौरान उन्होंने छह ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते थे।

जीत से बस एक कदम दूर है तीन तलाक बिल, अब राज्यसभा में होगी असली परीक्षा…

वर्तमान में बोरिस जर्मनी की पुरुष टेनिस टीम के कोच हैं और कई कंपनियों के लिए विश्लेषक के रूप में काम भी कर रहे हैं।

LIVE TV