रॉबर्ट-“मैं किसी भी हाल में देश नहीं छोड़ूंगा”

एजेंसी/Robert-Vadra_55fbcdcd32327नई दिल्ली : सभी विपक्षियों के साथ-साथ अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी पीएम नरेंद्र मोदी को चेतावनी दे रहे है। उनका कहना है कि जल्द ही मोदी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। देश की जनता को समझदार और सही-गलत के बीच फर्क करना आता है कहते हुए वाड्रा ने कहा कि वो कभी भी देश छोड़कर नहीं जाएंगे।

एक इंटरव्यू के दौरान वाड्रा ने कहा कि मैं सरकार को ऑल दे बेस्ट कहना चाहता हूँ। आगे उन्होने कहा कि हमारे देश में डायवर्सिटी है और मजहब के आधार पर भेदभाव करना गलत होगा। हमें हर तरह के ओपिनियन को मानना चाहिए। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में वाड्रा ने कहा- मैं ये नहीं कहता कि देश के खिलाफ जाओ।

भारतीय होने पर मुझे फख्र है। लेकिन मैं ये भी मानता हूं कि मेरी अपनी सोच और आईडियोलॉजी है। मुझे इस बात का कानूनी हक है कि मैं सही और गलत का फैसला कर सकूं। स्टूडेंट्स को देश का भविष्य बताते हुए वाड्रा ने कहा कि हमें उनकी भी बात सुननी और समझनी चाहिए।

मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो मेरे बारे में क्या सोचते है, मैं किसी भी हाल में ये देश नहीं छोड़ूंगा। अपने रिश्तों के बारे में बोलते हुए वाड्रा ने कहा कि मुझे मेरी फैमिली से काफी कुछ मिला है, मुझे प्रियंका की मदद की जरुरत नहीं है।

पॉलिटिक्स में होने या न होने से फर्क नहीं पड़ता। सेंसेटिव इश्यूज पर मेरा ओपिनियन सोशल मीडिया पर शेयर करता ही हूं। पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के बारे में कुछ कह नहीं सकता। न जाने किस्मत में क्या लिखा है।

LIVE TV