मेरठ: समय के साथ ढीली न पड़ जाए रूट डायवर्जन की व्यवस्था

मेरठ: वेस्ट एंड रोड पर स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय नो एंट्री व रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू है। पिछले कुछ दिनों से नई व्यवस्था के कारण स्कूलों व बच्चों को राहत भी मिली है। वाहनों की संख्या कम होने व स्कूल खुलने व छुट्टी के दौरान चार पहिया वाहनों को प्रवेश न मिलने से वेस्ट एंड रोड पर जाम की स्थिति अब नहीं होती है।

लेकिन इसके साथ ही कुछ नीली व लाल बत्ती लगे वाहनों को अब भी वेस्ट एंड रोड पर डायवर्जन के दौरान घुसने की इजाजत मिल रही है। यह देख अन्य लोगों में रोष है। जहां परिजनों को दूर वाहन खड़े कर बच्चों को पैदल ले जाना पड़ा रहा है वहीं कुछ लोग अपनी पहुंच का गलत लाभ उठाते हुए वाहनों को स्कूल के दरवाजे तक ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

यह व्यवस्था स्कूलों के ग्रीष्म अवकाश के पहले ही ढीली न पड़ जाए, इस बात का ट्रैफिक पुलिस, रोड सेफ्टी क्लब, कैंट बोर्ड व स्कूलों को विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही हेलमेट न पहनने वालों से बदसलूकी करने की बजाय या तो उनसे आग्रह किया जाए या फिर बिना किसी सिफारिश के उनके चालान हर दिन काटे जाए, तभी लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित होगी। वहीं दूसरी ओर सप्लाई डिपो के पास कमिश्नरी चौराहे की ओर जाने वाले रास्ते को भी वन वे कर दिया है।

प्रस्तुति- आदेश कुमार

LIVE TV