मेरठ मंडल में संवरेंगे तालाब, कमिश्नर ने जारी किए निर्देश

मेरठ : अखिलेश सरकार के क्लीन यूपी ग्रीन यूपी के लक्ष्य को मूर्त रूप देने के लिए मण्डलायुक्त आलोक सिन्हा ने आयुक्त सभागार में हिण्डन नदी में प्रदूषण नियंत्रण के सम्बंध में बैठक की तथा निर्देशित किया कि हिण्डन नदी के किनारे बसे ग्रामों में तालाबों का जीर्णाेद्धार कराया जाए तथा साथ ही तालाब के आसपास वृक्षारोपण भी कराया जाए।

उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए आमजन का जागरूक होना व उनकी भागीदारी व सहयोग परम आवश्यक है। उन्होंने ग्रामवार तालाबों को प्लॉट कर नक्शा व योजना आगामी 24 जून तक देने के लिए निर्देशित किया।

आयुक्त ने कहा कि तालाबों के किनारे जामुन, नीम, शीशम व आम आदि के पेड़ लगवाने के लिए कहा तथा कहा कि जो भी पेड़ तालाबों के किनारे लगायें जायें उसकी देखरेख का कार्य ग्रामवासियों को सौंपा जाए।

जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया कि जनपद मेरठ की प्रत्येक तहसील में 10-10 तालाब, चारागाह व कब्रिस्तान को चिन्हित कर उन स्थानों में वृक्षारोपण कराने की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी हैं।

अपर आयुक्त आर एस धामा ने बताया कि प्रत्येक जनपद में हिण्डन नदी जिस स्थान से प्रवेश करती है व जिस स्थान पर समाप्त होती है उन दोनो स्थानों के पांच-पांच किमी के दायरे के साथ-साथ ग्राम सभा की भूमि पर भी तालाबों का जीणोद्धार व वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह नदी जनपद सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत एवं गाजियाबाद से होते हुए जनपद गौतमबुद्धनगर में ग्राम मोमनाथल के समीप यमुना नदी में मिलती है, इस नदी की कुल लम्बाई 355 किमी है।

संवाददाता :- आदेश कुमार

LIVE TV