मेरठ मंडल के तीन खिलाडिय़ों को गोल्ड, चार को सिल्वर और दो को ब्रोन्ज मेडल

मेरठ : नई दिल्ली कॉमनवेल्थ स्पोर्टस विलेज में समापन हुई थर्ड डा. बीआर अम्बेड़कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में मेरठ के खिलाडिय़ों ने तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन किया। मेरठ मंडल के नो खिलाडिय़ों में से तीन खिलाडिय़ों ने गोल्ड, चार ने सिल्वर और दो ने ब्राउंज मेडल प्राप्त कर मंडल का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ी इसी वर्ष डा. बीआर अम्बेडकर खेल प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर चुके है जो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यूपी पुलिस से संजय कुमार और सिडिकेंट बैंक गंगानगर से शैलेष कुमार की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें मिनी सब जूनियर में गंगानगर निवासी लाबिया ने गोल्ड मेडल जीता। नीरज चौहान ने बालक सब जूनियर वर्ग में सिल्वर जीता। वहीं सीनियर वर्ग में यूपी पुलिस से अमित कुमार ने सिल्वर और सेल्स टैक्स मेरठ शाखा के संदीप कुमार ने ब्राउंज जीता। कम्पाउंड वर्ग में शैलेष कुमार ने गोल्ड मेडल जीता।
इस अवसर पर सिडीकेंट बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी। इंडियन राउंड बालिका वर्ग में यूपी पुलिस की अनीता पोडवाल ने गोल्ड, पूजा शर्मा ने सिल्वर और यशौदा ने ब्राउंज मेडल पर कब्जा किया। इनके अलावा टीम यूपी पुलिस शामली से हरेन्द्र सिंह, यतेन्द्र भारद्वाज और आकाशदीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया। ये सभी खिलाड़ी मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में तीरंदाजी का परीक्षण कर रहे है। आरएसओ अजय कुमार सेठी ने सभी खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें आर्शीवाद दिया।

गंगानगर के दो खिलाडिय़ों ने बढ़ाया मान :-
इस नेशनल प्रतियोगिता में गंगानगर निवासी शैलेष कुमार और लाबिया शामिल रहे। दोनों खिलाडिय़ों ने ही तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम बढ़ाया।
अक्षय कुमार

LIVE TV