मेरठ : किसान ने की आत्महत्या, श्रम मंत्री ने परिवार को दिया मदद का भरोसा

मेरठमेरठ : थाना किठौर क्षेत्र के गांव भगवानपुर बांगर में कर्ज के बोझ तले दबकर किसान ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में सपा श्रम मंत्री शाहिद मंजूर आज पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जो भी आर्थिक मदद हो सकती है वह उन्हें दिलवाई जाएगी।

मेरठ का मामला

भगवानपुर बांगर गांव में विकास नाम के किसान ने आत्महत्या कर ली थी। किसान पर बैंक व सहकारी समिति का कर्ज था। इस मामले में भाजपा नेताओं ने भी किसान की आवाज बनकर डीएम की कुर्सी पर ज्ञापन चस्पा कर दिया था। इस मामले में 15 भाजपाइयों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

अब इस मामले में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर भगवानपुर बांगर गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही ग्रामीणों ने मंत्री से शोकाकुल परिवार की मदद करने की बात कही। इस पर मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि जो भी मदद सरकार द्वारा हो सकती है, वह कराई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वह ग्रामीणों के साथ हैं। जहां भी उनकी मदद की जरुरत पड़ेगी वह आ जाएंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान पदम सिंह, राज सिंह, नरेश, यशवीर आदि मौजूद रहे।

प्रस्‍तुति : अक्षय कुमार

LIVE TV