मेघालय में कांग्रेस सरकार पर आया बड़ा संकट !

मेघालयनई दिल्‍ली। देश में सिमटती जा रही कांग्रेस की सत्ता को अब एक नया झटका लग सकता है। अब पूर्वोत्‍तर के मेघालय में कांग्रेस सरकार के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। यहां भी संकट कुछ वैसा ही नजर आ रहा है जैसा उत्‍तराखंड में देखने को मिला था।

मेघालय में भी बागी हो रहे विधायक

जानकारी के मुताबिक, यहां भी कांग्रेस के कुछ विधायक बागी हो रहे हैं। इस संबंध में राज्‍य के कांग्रेसी नेताओं के एक तबके ने खतरे की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उत्‍तराखंड की ही तरह यहां भी बीजेपी, कांग्रेस के असंतुष्‍ट खेमें को बगावत के लिए उकसा रही है।

इसको लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को एक आंतरिक नोट भी भेजा गया है। इस नोट में शीर्ष नेतृत्‍व को आगाह करते हुए कहा गया है कि पार्टी की राज्‍य इकाई के अध्‍यक्ष डीडी लपांग सहित कई कांग्रेस नेता भाजपा नेता हेमंत विश्‍व शर्मा से मिल रहे हैं। बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी राम माधव से भी इन लोगों की मीटिंग हुई है।

सूत्रों के अनुसार इस समय कांग्रेस आलाकमान अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसी गलती यहां दोहराने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस पर आरोप लगा था कि उसने समय रहते अपने असंतुष्ट विधायकों की मांगों पर गौर नहीं किया। राहुल गांधी को भी काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था।

वहीं अब खबर है कि इस बार राहुल ने मेघालय के इन विधायकों से मिलने की इच्छा जताई है। आलाकमान इस पर विचार कर रहा है साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कर इन विधायकों को कहीं समायोजित किया जा सकता है।

उधर, मुख्यमंत्री संगमा का कहना है कि यह पार्टी का अंदरुनी मामला है। इस पर जल्द ही पार पा लिया जाएगा। आपको बता दें कि 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो और 11 निर्दलीय विधायकों का समर्थन सरकार को मिला हुआ है।

LIVE TV