मेघालय: खदान में फंसे हैं 5 लोगों को 13 दिनों से किया जा रहा रेस्क्यू, अब नौसेना करेगी मदद

मेघालय में एक अवैध कोयला खदान में बीते 13 दिनों से कुल 5 श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन बावजूद इसके अभी भी उन श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। जिसके बाद अब नौसेना के जवानों ने मदद करने की बात कही है।

पूर्वी जयंतिया हिल्स के उमप्लेंग में जारी इस अभियान में पिछले कुछ दिनों से पानी कम हो रहा था मगर अचानक से फिर खदान में जल का स्तर बढ़ गया है। एनडीआरएफ के करीब 60 कर्मी और अन्य दल जल का स्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं। यदि बात करें पूर्वी जयंतिया हिल्स के डीसी ई खारमाल्की की तो उनके अनुसार नौसेना का एक बचाव दल वहां के लिए रवाना हो चुका है।

बताया जा रहा है कि कोयला खदान में 13 दिनों से फंसे श्रमिकों में 4 असम और 1 त्रिपुरा का रहना वाला है। बता दें कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण की ओर से यहां 2014 से ‘रैट होल माइनिंग’ प्रतिबंधित है। लेकिन इसको अंदेखा करते हुए यहां अवैध तरीके से माइनिंग की जा रही थी। जिसके बाद 5 श्रमिकों की जान पर भी बन आई है। फिलहाल नौसेना का बचाव दल मेघालय के लिए रवाना हो चुका है।

LIVE TV