कर्नाटक में बैंड-बाजे के साथ कराई गई मेंढ़क के एक जोड़े की शादी, जानें क्या है वजह?

कर्नाटक में भीषण गर्मी से परेशान लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम इतना ज्यादा गर्म है कि लोग न चाहकर भी आग जैसी तपन झेल रहे हैं. यहां बारिश हुए भी लंबा वक्त हो गया है इंद्र भगवान राहत नहीं बरसा रहे हैं. इससे परेशान होकर लोगों ने एक टोटका किया.

कर्नाटक में बैंड-बाजे के साथ कराई गई मेंढ़क के एक जोड़े की शादी, जानें क्या है वजह?

दरअसल कर्नाटक के उडुपी में लोगों ने बड़ी धूम-धाम से मेंढ़क के एक जोड़े की शादी करवाई. लोगों का मानना है कि टोटके से प्रसन्न होकर भगवान इंद्र बारिश करवाते हैं. बता दें कि काफी धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन किया गया था.

शादी समारोह में मेंढ़क ने कस्टम डिजाइन के सूट पहने थे. मेंढ़क की इस शादी में काफी लोग मौजूद थे. मेंढ़क का विवाह ठीक उसी अंदाज में हुआ जिस तरह इंसान शादी करते हैं. शादी में शहर के कई नामी लोगों ने भी दस्तक दी.

कर्नाटक में बैंड-बाजे के साथ कराई गई मेंढ़क के एक जोड़े की शादी, जानें क्या है वजह?

मेंढ़क के इस विवाह में लोग काफी खुश नजर आ रहे थे. इससे पहले आपने मेंढ़कों की शादी के बारे में कई कहानियां सुनी होंगी. आज यह कहानी हकीकत में तब्दील हो गई है. उडुपी जिला नगरिका समिति ने शनिवार को यहां बारिश के लिए प्रार्थना करते हुए मेंढक की शादी करवाई.

राजभवन में हुआ कुलपति सम्मेलन का आयोजन, प्रदेशभर से आए कुलपतियों ने की शिरकत

यह विवाह समारोह नित्यानंद वोलाकाडु, पूर्व पार्षद और सामाजिक कार्यकर्ता, उडुपी जिला नगरिका समिति और पंचरत्न सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया.

LIVE TV