अभी-अभी : मोदी के सिपाही ने थामी नीतीश की राह, स्टेप बाई स्टेप करेंगे काम तमाम

मुख्यमंत्री रमन सिंहपटना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राह पर चल पड़े हैं। रमन सिंह ने मंगलवार को बिहार की तर्ज पर राज्य में शराबबंदी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में चरणबद्घ तरीके से शराबबंदी की जाएगी। बिहार की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को रमन सिंह मुंगेर के विश्व प्रसिद्घ ‘बिहार स्कूल ऑफ योग’ (योगाश्रम) पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से मुलाकात की।

इसके बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि छत्तीसगढ़ में चरणबद्घ तरीके से शराबबंदी की जाएगी, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा, “राज्य में पहले से ही तीन हजार तक की आबादी वाले गांवों में शराबबंदी है, लेकिन अब शराबबंदी को लेकर मैं पूरे राज्य में पहल करूंगा।”

रमन ने इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। सोमवार को रमन सिंह पटना पहुंचे थे और उन्होंने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी।

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल माह से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी सोमवार को राज्य में चरणबद्घ तरीके से शराबबंदी लागू करने की घोषणा की थी।

LIVE TV