मुख्यमंत्री आज करेंगे नए सचिवालय का उद्घाटन, बदला रहेगा यातायात

सचिवालय लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी तीन अक्टूबर को लखनऊ में दारूलशफा परिसर में नए सचिवालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके चलते यातायत व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

बदले हुए ट्रैफिक के तहत महानगर, निशातगंज की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसे हजरतगंज से विधानसभा की ओर नही जा सकेगी, बल्कि डीएसओ, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन पम्प, कैन्ट, होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।  गोमतीनगर की तरफ से आने वाले सिटी/रोडवेज बसे पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज,विधानसभा की ओर नही आ सकेगे, बल्कि गांधी सेतू गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैन्ट, होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

इसके अतिरिक्त चारबाग की तरफ से आने वाली सिटी बसे डा. सूजा रोड ओडियन तिराहे से रायल होटल, विधानसभा, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगी, बल्कि कैसरबाग अशोकलाट, परिवर्तन चैक, चिरैयाझील, सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी। जबकि महानगर, सिकन्दरबाग, की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात हजरतगंज चैराहा से विधान सभा के सामने, रायल होटल चैराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेफेयर या डीएसओं पार्क रोड, बन्दरियाबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

इसी तरह कैसरबाग, हुसैनगंज की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात रायल होटल चैराहे से विधान सभा के सामने, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात सिसेण्डी तिराहा, डीएसओं होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा। वहीं हजरतगंज चैराहा से कैपिटल तिराहा विधान सभा के सामने से रायल होटल चैराहे के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

LIVE TV