मुंबई से गोरखपुर के लिए चलेगी जनसाधारण विशेष ट्रेन

मुंबई से गोरखपुरलखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से गोरखपुर के लिए एक जन साधारण विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंर्पक अधिकारी संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिए 01077/01078 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जनसाधारण विशेष गाड़ी का संचलन एक फेरे के लिए किए जाने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय के तहत 1077 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर जनसाधारण विशेष गाड़ी मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 3 जुलाई को प्रस्थान करेगी तथा 01078 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जनसाधारण विशेष गाड़ी 5 जुलाई को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी।

01077 मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर जनसाधारण विशेष गाड़ी मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 23.35 बजे प्रस्थान कर दादर, दूसरे दिन ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर और तीसरे दिन छिवकी स्टेशन पर रुकते हुए वाराणसी से 6.05 बजे, औड़िहार से 7.00 बजे, मऊ से 7.50 बजे, भटनी से 9.00 बजे तथा देवरिया सदर से 9.20 बजे छूटकर गोरखपुर 10.50 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने ने बताया कि 01078 गोरखपुर-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस जनसाधारण विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 14.50 बजे, भटनी से 15.25 बजे, मऊ से 16.35 बजे, औड़िहार से 17.20 बजे, वाराणसी से 19.05 बजे छूटकर छिवकी, दूसरे दिन मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिकरोड, इगतपुरी, कल्याण, थाणे एवं दादर स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 23.55 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 15 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेंगे।

LIVE TV