बर्थडे स्पेशल : गरीबों के अमिताभ बच्चन हैं मिथुन

मुंबई : बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 66वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. मिथुन का जन्‍म 16 जून 1950 को कोलकाता में हुआ था. उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है. प्यार से लोग उन्हें मिथुन दा भी कहते हैं.

मिथुन ने अपने डांसिंग स्टाइल से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाई है. इनका न कोई गॉडफादर न फिल्मी बैकग्राउंड रहा, इसके बावजूद मिथुन आज तक बॉलीवुड में टिके हुए हैं।

मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती की पहली फिल्म

फिल्मी दुनिया में जहां दिग्गजों को बेस्ट एक्टर के अवार्ड के लिए सालों लग जाते हैं, वहीं मिथुन को उनकी उनकी पहली फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था.

साल 1976 में फिल्म ‘मृगया’ में बतौर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की पहली फिल्म थी। फिल्म में उन्होंने ‘मृगया’ नाम के युवक की भूमिका निभाई, जो अंग्रेजी हूकुमत द्वारा अपनी पत्नी के यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाता है।

‘मृगया’ के बाद मिथुन ने ‘दो अंजाने’, ‘फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ जैसी कुछ फिल्मों में छोटी मोटी भूमिका निभाई. बॉलीवुड की 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय के अलावा उन्होंने बांग्ला, उड़िया और भोजपुरी में भी बहुत सारी फिल्में की. मिथुन मोनार्क ग्रुप के मालिक भी हैं, जो हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कार्यरत है.

उस दौर में मिथुन चक्रवर्ती निर्माताओं की पहली पसंद बन गए। फिल्म निर्माताओं के लिए वह ‘गरीबों के अमिताभ बच्चन’ बनकर उभरे और कई सफल फिल्मों में काम करके दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रहे।

मिथुन बॉलीवुड में हिट हो चुके थे लेकिन जब उनके इकलौते भाई की अचानक एक हादसे मौत हो गई, तो मिथुन अपने परिवार में लौट आये। इसके बाद उन्होंने एक अरसे बाद ही बॉलीवुड में वापसी की। गरीबों के अमिताभ कहे जाने वाले मिथुन के रिश्‍ते अमिताभ बच्चन से भी काफी अच्छे रहे। दोनों ने साथ में अग्निपथ की, जो हिट रही।

मिथुन सिर्फ डांस ही नहीं मार्शल आर्ट में महारत हासिल की है। अब तो वह टीवी शो के जज बनकर आते हैं। डांस इंडिया डांस और डांस बांग्ला डांस जैसे जी टीवी के डांस शो में मिथुन ग्रैंड जज रहे हैं.

एक्टिंग के अलावा मिथुन एक पालिटिशियन और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के  राज्यसभा सदस्य भी हैं.

LIVE TV