नीतीश से गद्दारी लालू को पड़ गई भारी, मोदी के इस मास्टरस्ट्रोक से जेल में पीसनी होगी चक्की

मिट्टी व मल घोटालेपटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर कथित तौर पर मिट्टी व मल घोटाले के बाद मंगलवार को एकबार फिर बियर कारखाना खोलवाने के नाम पर जमीन लेने का आरोप लगाया है। मोदी ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “लालू का एक ही नारा है, तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हारा काम करा दूंगा।”

मोदी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद ने पटना के बिहटा में बियर कारखाना के मालिकों से करोड़ों की जमीन ली है।

उन्होंने कहा, “राबड़ी सरकार के कार्यकाल (2000-2005) के दौरान ओम प्रकाश कत्याल एवं अमित कल्याल की कम्पनी ‘आइसबर्ग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड’ ने बिहटा में शराब का कारखाना लगाया। 28 सितंबर, 2006 को ए़ क़े इंफोसिस्टम नामक कंपनी गठित हुई, जिसमें अमित कत्याल एवं उनके भाई राजेश कत्याल एवं अन्य निदेशक थे। इस कंपनी में लालू, उनके पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव व तेजप्रताप यादव तथा पुत्री चन्दा यादव एवं रागिनी 2014 में निदेशक नियुक्त किए गए।”

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “आज इस कंपनी पर पूरी तरह लालू प्रसाद के परिवार का कब्जा है। ए़ क़े इंफोसिस्टम नामक कंपनी के सारे शेयर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के पास हैं।”

उन्होंने कहा कि शराब कारखाना लगाने वाले कत्याल परिवार से लालू ने करोड़ों रुपये की जमीन ली।

मोदी ने कहा, “किसी संवैधानिक और सरकारी पद पर रहते हुए इस तरह के पैसे का लेन-देन भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम का उल्लंघन है।”

उन्होंने सवाल किया, “तेजप्रताप और तेजस्वी के ए़ क़े इंफोसिस्टम के निदेशक बनते ही कत्याल परिवार उस कंपनी से क्यों गायब हो गए? उन्होंने लालू परिवार से पूछा है कि आखिर बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम से ऐन पहले तेजप्रताप और तेजस्वी ने कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा क्यों दिया?” उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इस्तीफा देने के बाद भी दोनों भाई कंपनी के आज भी शेयरधारक हैं।

भाजपा नेता ने तेजस्वी और लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से भी सवाल किया, “वह बताएं कि केवल 55 हजार रुपये निवेश कर करोड़ों रुपये की सम्पत्ति वाली कम्पनी के मालिक कैसे बन गए? इस कम्पनी की कौन-कौन सी जमीन पटना में कहां-कहां है?”

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी मोदी ने लालू परिवार पर डिलाइट कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपये की जमीन लेने का आरोप लगाया है। लालू प्रसाद ने हालांकि इस आरोप को निराधार बताया था।

LIVE TV