मिजोरम विस्फोटक मामले में NIA करेगी अब जांच, मंत्रालय ने पुलिस से NIA को सौंपा मामला

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 26 जुलाई को मिजोरम में विस्फोटकों की बरामदगी के मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने 29 जुलाई को मामला मिजोरम पुलिस से एनआईए को सौप दिया था।

NIA arrests Father Stan Swamy in Bhima Koregaon case, will move him to  Mumbai | India News – India TV

इस विस्फोटक मामले में असम राइफल्स ने 22 जून को दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया और म्यांमार में तस्करी कर लाए जा रहे युद्ध जैसे सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। सुरक्षा कर्मियों ने पिछले हफ्ते मिजोरम के चंपई जिले से 3000 डेटोनेटर बरामद किए थे, जिसके बाद राज्य पुलिस मामले की जांच कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असम राइफल्स को चेकिंग के दौरान 26 जून को 3000 स्पेशल डेटोनेटर, 925 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 40 बॉक्स वायर करीब 1.3 टन विस्फोटक मिले थे।

अधिकारियों को संदेह था कि विस्फोटकों को मिजोरम से म्यांमार ले जाया जा रहा था। विशेष जानकारी के आधार पर मिजोरम के फरकॉन रोड ट्रैक जंक्शन क्षेत्र में मुख्यालय असम राइफल्स (पूर्व) के तहत 23 सेक्टर असम राइफल्स की सेरछिप बटालियन द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था। बरामद सामान और पकड़े गए लोगों को डूंगतालंग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया और वहां प्राथमिकी दर्ज की गई। म्यांमार के साथ लंबी सीमा साझा करने वाले मिजोरम में तस्करी एक प्रमुख चिंता का विषय है।

LIVE TV