अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक पर गिरा मिग 27

जोधपुर। अक्‍सर चर्चा में रहने वाला मिग 27 लडाकू विमान आज जोधपुर से उडान भरने के दौरान बाडमेर के पास आग लगने की वजह से दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। विमान में जिस समय आग लगी, वह बाडमेर शहर के ऊपर उड़ रहा था। अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनोंं पायलट विमान को शहर से बाहर कम आबादी वाले स्‍थान पर ले गये। विमान के क्रैश होने से पहले दोनो पायलट पैराशूट के जरिये बाहर निकल आये।

मिग 27

कम ऊंचाई होने के कारण पैराशूट न खुलने से दोनोंं पायलट घायल हो गये। वहीं एक मोटरसाइकिल सवार विमान के मलबे की चपेट में आने से घायल हो गया। उसकी मोटर साइकिल पूरी तरह से जल गयी।  घायलों का इलाज जोधपुर के सैनिक अस्‍पताल में चल रहा है। हादसे में घायल मोटर साइकिल सवार लूण सिंह ने बताया कि तीन दिन बाद उसकी शादी होने वाली है और वह अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए जा रहा था।

मिग 27 के हादसे

भारतीय वायु सेना का बैकबोन मिग 27 पिछले 40 सालों से अपने सेवाएं दे रहा है। हालांकि इसकी तकनीकी पर कई बार सवाल उठे हैं। वर्तमान में 341 विमान ही वायुसेना के पास हैं। अब तक 483 मिग 27 विमान हादसों का शिकार हो चुके हैं। इन हादसों में 171 जांबाज पायलट शहीद हो चुके हैं। बडी संख्‍या में दुर्घटनाग्रस्‍त होने के कारण मिग 27 को उड़ता हुआ कफन भी कहा जाता है।

LIVE TV