संसद का मानसून सत्र 18 से, जीएसटी लाएगी मोदी सरकार

मानसून सत्रनई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और इसका समापन 12 अगस्त को होगा। संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि जीएसटी बिल इस सत्र में पारित हो जाएगा। साथ ही इस मुद्दे पर सरकार कांग्रेस के लगातार संपर्क में है। जीएसटी पर विपक्षी दलों से समर्थन देने की अपील भी सरकार ने की।

नायडू ने संवाददाताओं को बताया, “मानसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई को हो रही है, संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा।

नायडू ने बताया कि इसमें 20 कामकाजी दिन होंगे। 11 बिल लोकसभा में पेंडिंग हैं, जबकि 45 बिल राज्य सभा में पेंटिंग हैं। लोक सभा वाले बिल स्टैंडिंग समिति में गए हैं।

LIVE TV